Sunday, January 11, 2026

मुख्यमंत्री ने बद्दी में सतलुज टैक्सटाईल्स एंड इण्डस्ट्रीज लिमिटिड की दूसरी इकाई का शुभारम्भ किया

हिमाचल आजकल

 शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को  सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सतलुज टैक्सटाईल्स एंड इण्डस्ट्रीज लिमिटिड की दूसरी इकाई का शुभारंभ किया। इस इकाई के निर्माण पर 239 करोड़ रुपए खर्च किए गए । इस इकाई में 600 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में दूसरी इकाई स्थापित करने के लिए सतलुज टैक्सटाईल्स एंड इण्डस्ट्रीज को बधाई दी।  राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गन्तव्य स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्घ है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से आज हिमाचल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में प्रथम सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट आयोजित की गई, जिसमें लगभग 96 हजार करोड़ रुपए के निवेश समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट के एक माह के भीतर ही देश के गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में प्रथम ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें लगभग 13,500 करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारा गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शीघ्र ही द्वितीय ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 15 से 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने के 269 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भारत सरकार से स्वीकृत करवाने में सफल रही है।  प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का मामला भी भारत सरकार से उठाया है तथा आशा व्यक्त की कि प्रदेश को यह पार्क स्वीत होगा, जिसमें 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश और 15 से 20 हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि करीब  150 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित होने वाली इलैक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग जोन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की गई है और  शीघ्र ही इसे भारत सरकार को स्वीति के लिए भेजा जाएगा। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 संकट के कारण विकास तथा औद्योगिक निवेश की गति पर प्रभाव पड़ा, परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में देश ने इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया और आज भारत विश्व में 100 करोड़ से अधिक लोगों को स्वदेशी टीका लगाने वाला पहला देश बनकर उभारा है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हिमाचल में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रथम डोज लगाई गई, जबकि 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles