Sunday, January 11, 2026

जुब्बल नावर कोटखाई में विकास की नहीं रखी जाएगी कोई कमी: रोहित ठाकुर

हिमाचल आजकल

शिमला।  बागवानी और पर्यटन की ग्रामीण पहाड़ी क्षेत्रों में सडक़ो की खास महत्वत्ता हैं।  यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने गुम्मा, पनोग और क्यारी पंचायत में जन आभार कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने  कहा कि  बागवानी के लिए सडक़ों की महत्वत्ता को देखते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल (वर्ष 2012-17) में केंद्रीय सडक़ निधि के तहत कोटखाई क्षेत्र के लिए  ही 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे जिसमें इसी योजना के तहत कोटखाई-खनेटी सडक़ संपर्क मार्ग का स्तरोन्नत कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से  केंद्रीय सडक़ निधि के तहत प्रदेश सरकार को सडक़ो के निर्माण के लिए 941 करोड़ रूपए मिलें जिसमें मंडी जिला के धर्मपुर और सिराज को 509 करोड़ रूपए  आबंटित किए गए जबकि जुब्बल-नावर-कोटखाई को इस योजना से वंचित रखा गया।  रोहित ठाकुर ने कहा कि पेयजल की समस्या को देखते हुए क्यारी और बगाहर पंचायतों के लिए विशेष घटक योजना के तहत कुपड़ी नाला से उठाऊ पेयजल योजना के लिए पूर्व काँग्रेस सरकार के कार्यकाल में 1 करोड़ 7 लाख रुपए का बजट प्रावधान कर शिलान्यास किया गया था जिसका लाभ जनता को मिलना शुरू हो गया है।

इसी प्रकार गुम्मा और  साथ लगती पंचायतों के लिए 49 लाख रुपए से निर्मित गिरी खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना का बजट व शिलान्यास भी पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किया गया था। उन्होंने कहा कि  गुम्मा के सीए स्टोर को 16$ 48 करोड़ की लागत से पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत  1134 करोड़ रूपये के बागवानी  विकास प्रोजेक्ट के तहत स्तरोन्नत किया जा रहा हैं।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles