हिमाचल आजकल
शिमला l हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रोबेशन अवधि को कम ना करने के सरकार के फ़ैसले का हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है । युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी और मुख्य प्रवक्ता डा चंदन राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 27 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश सरकार ने JCC मीटिंग के दौरान कई अहम फैसले लिए जिनसे कर्मचारी वर्ग में काफ़ी रोष है । प्रदेश सरकार द्वारा JCC की बैठक में लिये गये फ़ैसले जयराम सरकार की प्रशासनिक विफलता का जीता जागता सबूत है । इसमें सबसे ज़्यादा नाराज़गी पुलिस विभाग के कर्मचारियों में है । पुलिस कर्मियों की लम्बे समय से ये माँग रही है कि उनके प्रोबेशन अवधि जो कि अभी तक 8 वर्ष है, उसे भी अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह कम किया जाये । जहाँ सभी विभागों का अनुबंध कार्यकाल 3 वर्ष से घटा कर 2 वर्ष किया गया वहीं पुलिस का प्रोबेशन पीरियड अभी भी 8 वर्ष ही रखा गया ।
अभी पिछले 2 दिन से विभिन्न जगहों और बटालियनों में तैनात 2000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी मेस के खाने का बहिष्कार कर रहे हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि JCC बैठक के फ़ैसले केवल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अनुभवहीनता को दर्शाते हैं और चारों सीटें हारने के बाद भौखलाहट में लिये गये निर्णय लगते हैं । आने वाले विधानसभा के सेशन में युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करके अन्य माँगों के साथ पुलिसकर्मियों को न्याय दिलवाने की माँग को ज़ोर, जोश और शोर के साथ उठाएगी ।
डा चन्दन राणा ने प्रदेश सरकार से पूछा कि आखिर समाज के इन रक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ? जब सभी विभागों के कॉंट्रैक्ट अवधी को कम किया गया तो पुलिस विभाग को क्यों अनदेखा किया गया ? कोविड के विपरीत समय में यही जवान सड़कों पर खडे थे और किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में पुलिस को ही सबसे पहले याद किया जाता है, तो क़वायदें देते वक़्त फिर सरकार क्यों इनको भूल जाती है


| All Rights Reserved | Website By :