मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मूुख्य न्यायधीश और प्रेस एकादश की टीम लेंगी भाग
हिमाचल आजकल
शिमला। हिम स्पोर्टस एंड कल्लचरल एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा को रोकने के लिए खास अभियान चला रही है। इसी कडी में हिम स्पोर्टस एंड कल्लचरल एसोसिएशन 24 व 25 जून को एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। इस प्रतियोगिता का मकसद नशे के खिलाफ संदेश देना है। यह प्रतियोगिता शिमला बिश्व कार्टन स्कूल में खेली जाएगी। इस प्रतियोगा में कुल चार टीमें भाग लेगी। वे रविवार को शिमला में पत्रकारों से बात रहे थे।
उन्होने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री एकादश, राज्याल एकादश, मुख्य न्यायधीश एकादश और प्रेस एकादश की टीमें भाग लेगी। मुख्य न्यायधीश एकादश पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। मुख्यमंत्री एकादश टीमें विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक भी शामिल होंंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शुभारंभ 24 जून को सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्ययपाल करेंगे। पहले दिन दो मैच खेलें जाएंगे। जबकि फाइनल मैच 25 जून की सूबह खेला जाएगा। नरेश चौहान ने कहा कि इस के्रकेट प्रतिययोगिता से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। प्रदेश में नशा को रोकने के लिए सरकार बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है। इसमें आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्टीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी रेणुका ठाकुर भी मौजूद रहेगी। इस अवसर पर रेणुका ठाकुर को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।
शिमला में 24 व 25 जून को होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन : नरेश चौहान
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :