हिमाचल आजकल
शिमला l जिला शिमला के पर्यटन स्थल नारकंडा के हाटू पीक में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी बर्फ पर फिसलने से खाई में गिर गई। ऐसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हुई। सूचना के मुताबिक पंजाब से संबंध रखने वाले गुरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, सुखपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह गांव चुंग व रमन जोत पुत्र तरण वीर सिंह और वीरेंद्र पुत्र नरेश कुमार वीपीओ बटिंडा एक्सयूवी गाड़ी में नारकंडा हाटू पीक घूमने गए थे। सुबह करीब 7.30 बजे उपरोक्त कार अचानक बर्फ पर स्किड हो गई और गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक सुखपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अन्यों को मामूली चोटें आईं हैं। बहरहाल, कुमारसैन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


| All Rights Reserved | Website By :