हिमाचल आजकल
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री द्वारा 5644 करोड़ रूपए के 13 रोपवे स्वीकृति करने की जानकारी देने को एक चुनावी शगूफा करार दिया है। अब जबकि प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक साल से कम का समय शेष रह गया है। एेसे में यह घोषणा धरातल पर कैसे उतरेगी। उन्होंने कहा कि 2017 में ठीक चुनावों से पूर्व भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 60 हजार करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 69 राष्ट्रीय राज मार्ग स्वीकृति करने की बात कह कर प्रदेश के लोगों को गुमराह व भ्रमित किया था।
उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी को पहले 69 राष्ट्रीय राज मार्गों की घोषणा को पूरा करना चाहिए। सरकार ने अब इनके निर्माण से अपना पल्ला ही झाड़ लिया है। राठौर ने प्रदेश में आेमिक्रोन की दस्तक पर भी चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार पहले कोरोना से निपटने में असफल रही,अब आेमिक्रोन की दस्तक से वह कैसे निपटती है यह देखना होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की 15 साल से 18 साल के बच्चों को टिक्का लगाने की घोषणा के साथ इस कार्य मे प्रदेश में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। इसके नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
कुलदीप राठौर ने मंडी में होने वाली भाजपा की रैली में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करने पर दुख जताते हुए प्रदेश के अन्य जिलों से परिवहन निगम की बसों को लगाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी के चलते आज लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। सरकार ने सभी जिलों से बसे मंगवा कर मंडी में भारी भीड़ जुटाने के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को आशा वर्कर,मनरेगा दिहाड़ी दार मजदूरों व पंचायत समिति के सदस्यों को सभा स्थल तक लाने व ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।


| All Rights Reserved | Website By :