Monday, January 12, 2026

दिसम्बर माह में 342 करोड़ जीएसटी संग्रह

हिमाचल आजकल

शिमला। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत विभाग ने दिसम्बर माह में 342 करोड़ रुपये एकत्र किए। चालू वित्त वर्ष में दिसम्बर, 2021 तक जीएसटी संग्रह 3157.26 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 2370.45 करोड़ रुपये था, जो गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि विभाग की कई पहलों में कर अधिकारियों की क्षमता निर्माण, रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि के बाद गैर-फाइलर को नकारना, फील्ड अधिकारियों के प्रदर्शन की निगरानी, ई-वे बिलों का सत्यापन और इनपुट टैक्स क्रेडिट शामिल हैं, जिससे संग्रह में सुधार हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि विभाग की योजना निकट भविष्य में टैक्स हाट कार्यक्रम आयोजित करने की है ताकि इसमें और सुधार किया जा सके।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles