Sunday, January 11, 2026

इंदू वर्मा की भाजपा में वापसी, राजीव बिंदल ने पहनाया पटका

हिमाचल आजकल
शिमला। ठियोग से इंदू वर्मा ने मंगलवार को भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने उनका पटका व टोपी पहना कर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर इंदू वर्मा के साथ जिला परिषद सदस्य मदन वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगिंदर ठाकुर, पार्षद शीला वर्मा, प्रधान परिषद के अध्यक्ष हरी राम, गिरजानंद शर्मा, सेवा निवृत जगदीश कंवर, हिमिंदर सहित अनेकों बीएडसी सदस्य और प्रधानों ने भाजपा का दामन थामा। इस कार्यक्रम में विधायक बलबीर वर्मा, प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, कोषाध्यक्ष कमलजीत सूद, प्यार सिंह कंवर,रमा ठाकुर, किरण बावा, सुशील राठौर, जिला अध्यक्ष अरुण फालटा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ड राजीव बिंदल कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के लिए अनेकों प्रकार के हथकंडे अपनाए। माताओं-बहनों और बेरोजगार युवकों को झूठे प्रभोलन दिए। कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठी गारंटी देकर कहा गया कि पहली कैबिनेट के अन्दर 22 लाख बहनों को 1500 रूपए और बेरोजगार युवकों को 1 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। लेकिन कांग्रेस के यह दावे खोखले साबित हुए है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles