लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन 325 से ज्यादा सीटें जीतेगी
चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा में मचेगी अफरातफरी
हिमाचल आजकल
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दावा किया है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाने जा रहा है देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। उनका कहना है कि इंडिया गठबंधन देश में 325 से ज्यादा सीट जीतेगा। चुनाव परिणाम के बाद भाजपा में अफरातफरी का माहौल होगा। जहां पत्थर उठाया जाएगा, वहां से भ्रष्टाचार सामने आएगा। वे मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से बात का रहे थे।
आलोक शर्मा ने कहा कि पांच चरण की मतदान के बाद भाजपा दक्षिण में साफ हो चुकी है और उत्तर में भी भाजपा की हॉफ से कम सीट होने जा रही है। भाजपा ने जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वह आज झूठ साबित हो चुके हैं। उनका कहना था कि जब दिल्ली में निर्भया कांड हुआ, तो कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने बेटी के इलाज के लिए उसे सिंगापुर भेजा, लेकिन भाजपा सरकार में हाथरस की बेटी को मिट्टी तेल से जलाने का काम किया गया। आज देश की सीमा असुरक्षित है और प्रधानमंत्री जनता के बीच जाकर झूठे वादेकरते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को हिंदू-मुसलमान में बांटने की कोशिश करते हैं और फिर बाद में मीडिया इंटरव्यू में इन सब बातों से इनकार कर देते हैं। प्रधानमंत्री हर राज्य में जा रहे हैं और फिर वहां उसे नंबर वन बनाने की बात करते हैं। जल्दी वह हिमाचल प्रदेश में आएंगे और यहां आकर भी हिमाचल के लिए बड़ी-बड़ी बातें करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ मंडी की सेपुबड़ी का जिक्र करके वापस लौट गए थे। प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लिए कुछ भी नहीं किया।


| All Rights Reserved | Website By :