हिमाचल आजकल
शिमला । एसजेवीएन ने पवर स्पोट्र्स कंट्राल बोर्ड (पीएससीबी), विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में 24वीं अंतर-सीपीएसयू क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ शनिवार को चंडीगढ़ में हुआ। पीएससीबी में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत विभिन्न सीपीएसयू के प्रतिनिधि शामिल हैं और यह अंतर-सीपीएसयू टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक गवर्निंग निकाय के रूप में कार्य करता है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) संजय सूद ने किया। इस अवसर पर पंजाब सौर ऊर्जा परियोजनाआें के प्रमुख राजेश कुमार शर्मा और एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसार प खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए संजय सूद ने विद्युत क्षेत्र में पेशेवरों के बीच सौहार्द, टीमवर्क एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने में खेलों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह प्रतियोगिता 22 से 27 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। , जिसमें विद्युत क्षेत्र से विभिन्न सीपीएसयू की टीमें भाग ले रही हैंद्ध विद्युत मंत्रालय सहित केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), दामोदर घाटी निगम (डीवीसी), ग्रिड कंट्रोलर अफ इंडिया, नर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (नीपको), एनएचपीसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी), टीएचडीसी इंडिया और मेजबान टीम एसजेवीएन की टीमें शामिल हैं।
एसजेवीएन ने 24वां अंतर सीपीएसयू क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :