हिमाचल आजकल
शिमला, 8 नवंबर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि नोटबंदी के बाद देश ने पाया कुछ नहीं, बल्कि खोया बहुत कुछ है। इस फैसले के बाद जहां देश की अर्थव्यवस्था गिरी है, लोगों का रोजगार चला गया। देश में और बुहत से व्यापार बंद हुए हैं। वे सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बात कर रही थी।
उनका कहना है कि आज नोटबंदी की पांचवी वर्षगांठ है और देश उस फैसले से अभी नहीं उबर पाया है। जब यह फैसला लिया गया था तो कहा गया था कि इससे काला धन बाहर आएगा, काला धन तो नहीं आया नहीं, पर जो धन लोगों का अपना था, वह भी गया। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद टैरर फंडिंग रुकने की बात कही गई थी और आज तक भी एेसा नहीं हो पाया है। श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार ने यह बहुत गलत कदम उठाया और आज भी उसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश तुगलकी फरमान से नहीं चलता, बल्कि परिपक्वता से चलता है। देश की अर्थव्यवस्था को जितना नुकसान नोटबंदी से हुआ है, उतना तो कोविड से भी नहीं हुआ है। इससे जाहिर होता है कि एक तुगलकी फरमान ने देश की अर्थव्यवस्था को रसातल पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा को लोग भी कहने लगे हैं कि यह फैसला सही नहीं था। पूर्व प्रधानमंत्री ड$ मनमोहन सिंह ने उसी समय कहा था कि यह फैसला बहुत गलत है और देश की अर्थव्यवस्था पर इसके दूरगामी प्रभाव पड़ेंगे और आज सभी यह देख भी रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार के खिलाफ वर्ष 2010-14 के बीच जो षड्यंत्र रचा था, उसकी परतें अब खुलने लगी है। उस समय पूर्व सीएजी विनोद राय ने भाजपा की कठपुतली बनकर यूपीए सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचा और अब उसकी परतें खुल रही हैं। उनका कहना है कि विनोद राय भाजपा और संघ के कठपुतली थे और उनके इशारे पर डा$ मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ यह अभियान चलाया था। इसके बाद भाजपा नेता नरेंद्र मोदी समेत कई नेताआें और कई अन्य लोगों अभियान चलाया था और इन सभी को अब देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।


| All Rights Reserved | Website By :