Sunday, January 11, 2026

प्रदेश युवा कांग्रेस आयोजित की राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

हिमाचल आजकल

शिमला, 9 नवंबर, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मंगलवार को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंड़िया के बोल कार्यक्रम राजीव भवन शिमला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हि0 प्र0 युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने की। इस कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा, प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन डा0 चन्दन राणा व वाइस चेयरमैन सुभ्रा जिन्टा ने विशेष तौर पर शिरकत की।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में हि0 प्र0 विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रो0 डा0 शशिकांत शर्मा, जनता टी वी चैनल के वरिष्ठ संवाददाता विकास शर्मा, मीडिया पैनेलिस्ट हि0 प्र0 कांग्रेस कमेटी सौरभ चौहान व मोनिता चौहान सहित युवा कांगेंस मीडिया संयोजक ने मुख्य रूप से व्याख्यान दिये। इस राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में सभी जिला के अध्यक्षों व जिलों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य जो युवा अच्छे वक्ता है उनका टेलेन्ट जानने के लिए ये प्रतियोगिता रखी गई है। मंहगाई, बेरोजगारी, किसान आन्दोलन, महिला सशक्तिकरण व राष्ट्रीय स्तर के 5 मुददों पर टोपिक दिया गया था। अमित बावा ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में देश में मंहगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है ऐसे में देश के युवा को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। उन्होने कहा कि देश के वर्तमान हालात में युवाओं की भागेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम का उदेश्य आम साधरण युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रदेश स्तर केलिए 10 प्रवक्ता का चयन किया गया जिसमें सुरेन्द्र धर्मा, भूषण रोहटा, पवन चौहान, गुरप्रीत सिंह, अंकित ठाकुर, बिठल भारद्वाज, पंकज वर्मा, दिव्यांशू ठाकुर, रोनी गेडता व हरेन्द्र शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। वही जिला स्तर केलिए 10 प्रवक्ता का चयन किया गया जिसमें नरेन्द्र शर्मा, प्रनब सेहटा, विशाल भेटा, सौरभ सेकरी, डिम्पल शर्मा, गुलशन दिवान, उतम चौहान, मंजीत कुमार, पंकज व प्रशांत ठाकुर को जिले का प्रवक्ता बनाया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ वक्ता को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता बनाया गया है। उन्हांने कहा कि इन प्रवक्ताओं का आगे दिल्ली में कार्यक्रम होगा जिसमें इनमें से युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर नेगी निगम भंडारी ने कहा कि दो महीने पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में यंग इंडिया के बोल के कार्यक्रम को लांच किया गया था। प्रदेश के सभी पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों ने इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है। आज बढ़ चढ़ कर युवा इस कार्यक्रम मे भाग ले रहा है। मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहुंगा कि इस प्रकार की भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली युवाओं को प्लेट फॉम दिया गया है।
..00000..

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles