शिमला के विकासनगर क्षेत्र में वीरवार सुबह करीब 4 बजे एक घर में आग लग गई। इस इस घटना में बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई बुजुर्ग की जिंदा जलने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि 60 वर्षीय बुजुर्ग को संभलने तक का समय नहीं मिल पाया। घर के अंदर का सारा समान जल कर राख हो गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। चार मंजिल के इस फ्लैट में पहली मंजिल में ये दर्दनाक हादसा पेश आया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। अधजली बॉडी को बाहर निकाला गया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आग के कारणों का पता चल सकेगा।


| All Rights Reserved | Website By :