
हिमाचल आजकल
शिमला l जुब्बल-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने केंद्र सरकार से घरेलू एलपीजीसिलेंडर को जीएसटी से मुक्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि यूपीएसरकार के कार्यकाल 2014 में घरेलू गैस की कीमत 410 रुपए प्रति सिलेन्डरहुआ करती थी लेकिन अब केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी वसूल करने से2014 के मुकाबले घरेलू गैस की कीमत में 144 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।इससे आज सिलेन्डर के दाम 1000 रुपए का आंकड़ा पार कर चुके है। एक आेरजहां घरेलू सिलेंडर पर अतिरिक्त कर का बोझ बढ़ा है वहीं ग्राहकों कोमिलने वाली सब्सिड़ी में भी हेर फेर हो रहा है। रोहित ठाकुर ने कहा किप्रदेश में अधिकतर ग्राहकों की घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी पिछलेडेढ़ वर्ष से बंद पड़ी है और कुछ ग्राहकों को नाममात्र 28 से 32 रुपएसब्सिड़ी दी जा रहीं हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा की डबल इंजनसरकार ने नोटबन्दी, गलत जीएसटी क्रियान्वयन जैसी गलत आर्थिक नीतियों केबाद आम आदमी की मूलभूत सुविधाआें, दैनिक उपभोग की वस्तुआें को राजस्वअर्जित करने का मुख्य साधन बना दिया है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछलेसात वर्षों के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल के दामों में 459 फीसदीवृद्वि की हैंउप चुनाव में करारी हार के बाद घटाने पड़े पेट्रोल व डीजल के दामरोहित ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल और देश के विभिन्न राज्यों केउप चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार और जनता के आक्रोश को देख केंद्र
सरकार को पेट्रोल व डीजल के दाम घटाने पड़े हैं। रमोदी सरकार की गलतआर्थिक नीतियों से जीडीपी आज तक के सबसे निचले स्तर माइनस 7$3 फीसदी परपहुंच गई हैं। उनका कहना है कि डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों सेप्रदेश में बागवान, व्यापारी, मजदूर, पर्यटन उद्योग से जुड़े उद्यमी औरपढ़े-लिखे युवा कठिन दौर से गुजर रहे है। रोहित ठाकुर ने कहा कि डबल इंजनसरकार की गलत आर्थिक नीतियों और जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ उप-चुनाव मेंप्रदेश की एक तिहाई जनता के जनादेश से भाजपा को 4 से मिली करारी मिली है।


| All Rights Reserved | Website By :