Monday, January 12, 2026

मुख्यमंत्री ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में किए 161 करोड़ के लोकार्पण व शिलान्यास

हिमाचल आजकल

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला में 161 करोड़ रुपए लागत की 28 विकासात्मक परियोजनाआें के लोकार्पण व शिलान्यास किए। सिरमौर जिले के सतीवाला में रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कालाअंब में उप-तहसील खोलने, रीगड़वाला ग्राम पंचायत कौलांवाला भूड़ में नई प्राथमिक पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कून को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च विद्यालय बोहलियों, जंगलाभूड व टोकियो में जमा दो कक्षाएं शुरू करने और  बिजली बोर्ड के उच्च विद्यालय गिरिनगर को हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अधीन करने की घोषणा की।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  हरिपुरखोल में विज्ञान कक्षाएं, रावमापा बिक्रमबाग में वाणिज्य कक्षाएं, रावमापा पंजाहल में विज्ञान (जीव विज्ञान), रावमापा बर्मापापड़ी में विज्ञान (जीव विज्ञान) और रावमापा सैनवाला में वाणिज्य एवं गणित की कक्षाएं शुरू  करने की घोषणा की। उन्होंने सैनवाला मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर व हरिपुरखोल में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, देवका पुडला, क्यारी व संभालका में नए पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने रामपुर-भारापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने फतेहपुर-गुलाबगढ़ के मध्य बाता नदी पर पुल निर्माण, नाहन विधानसभा क्षेत्र के पावंटा खण्ड में आने वाली नौ पंचायतों के लिए 20 टयूबवैल के लिए दो लाख रुपये प्रति ट्यूबवैल  और नगर परिषद क्षेत्र नाहन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार को अपना पूरा  समर्थन और सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपए  की विकासात्मक परियोजनाआें के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रदेश के 2$ 50 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताआें ने संकट के इस समय में कुछ नहीं किया और इस संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण करने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी मरीज बिस्तर, दवाआें और ऑक्सीजन  से वंचित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेताआें को याद दिलाया कि जब महामारी फैली थी तब राज्य में केवल 50 वेंटिलेटर थे जबकि आज राज्य में 900 से अधिक वेंटिलेटर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला और डॉ$ राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में केवल दो ही ऑक्सीजन प्लांट थे, जबकि आज राज्य में 30 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त और कुशल नेतृत्व के कारण भारत 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाला विश्व का पहला देश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी पात्र आयु वर्ग के लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के करीब है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles