हिमाचल आजकल
शिमला। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन न करने पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर रामपुर से भेदभाव करने के आरोप लगाए है। रामपुर का लवी का मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेला है प्रदेश में अन्य जगहों पर मेलो का आयोजन किया जा रहा है लेकिन उप चुनावो में मिली हार के चलते लवी मेले को राजनीति की भेंट चढ़ाया गया है। इसको लेकर जल्द राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। वे रविवार को शिमला में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उनका कहना है कि लवी मेला तीन सौ साल पुराना मेला है और यहां रामपुर ही नहीं बल्कि किन्नौर सहित अन्य जगहों से व्यापारी आते है। लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के लवी मेले का आयोजन कोरोना का बहना बता कर केवल स्थानीय व्यपारियों को ही व्यापार करने की इजाजत दी है जबकि उसी दिन रेणुका मेले का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है और मुख्यमंत्री रेणुका मेले में शिरकत कर रहे है। लवी मेले में न तो राज्यपाल न मुख्यमंत्री और न ही कोई मंत्री पहुंचा है। कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि उप चुनावों में रामपुर व किन्नौर से लीड न मिलने से ही लवी मेले को इस बार सरकार ने दरकिनार किया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर सवर्ण आयोग के गठन की बात की आेर कहा कि वे किसी समाज या वर्ग के खिलाफ नहीं है । प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ही अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया था और अगर अब सवर्ण समाज आयोग की गठन की मांग कर रहा है तो सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और अगर ये सरकार आयोग का गठन नही करती है तो कांग्रेस के सत्ता में आते ही कांग्रेस सवर्ण आयोग का गठन करेगी।
विक्रमादित्य सिंह ने लोकसभा उप चुनाव में प्रतिभा सिंह की जारी की गई ऑडियो की कांग्रेस अध्यक्ष से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि ये अडियो चार साल पहले की है इस समय ये अडियो जारी की गई है। ये ऑडियो किस मंशा से जारी की गई है इसकी कांग्रेस जांच करें।


| All Rights Reserved | Website By :