Sunday, January 11, 2026

जनमंच में मिली शिकायतों का निपटारा 15 दिनों में करें: वीरेंद्र कंवर

 हिमाचल आजकल

शिमला।  जिला शिमला के रोहडू स्थित राजकीय महाविद्यालय सीमा के प्रांगण में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में कुल 111 शिकायतों में से लगभग 60 फीसदी  से अधिक शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। यह जानकारी  ग्रामीण विकास पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान बाकी बची शिकायतों का निवारण अधिकारी 15 दिन में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी को व्यक्तिगत तौर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए।  उन्होंने प्राप्त हुई शिकायतों का निवारण भी अधिकारियों को 15 दिन के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याआें जिनमें अलग-अलग विभागों के सहभागिता आवश्यक हो उसे समन्वित प्रयासों से सम्बद्घ विभाग पूर्ण करना सुनिश्चित करें। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि  जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे है, विभाग उनके टेंडर निरस्त करें ताकि अन्य लोगों को काम देकर क्षेत्रवासियों को सुविधा प्रदान की जा सके।

उन्होंने डिसवानी लाकाधार क्यानी सम्पर्क सडक़ मार्ग के निर्माण कार्य को पूर्ण न करने के प्रति बरती जा रही अनियमितताआें की विजिलेंस जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस जन मंच के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निवारण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाआें का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी सजगता से काम करें।

उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए केन्द्र के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा भी ग्रामीण विकास विभाग व कृषि विभाग के माध्यम से सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री  बताया कि आज जन मंच के दौरान 13 विभिन्न प्रमाण पत्र, 5 इंतकाल तथा 6 जमाबंदियां जारी की गई। गृहिणी सुविधा योजना के तहत मनीषा देवी, शिवानी, वंदना चौहान, पूजा देवी और बबीता को निशुल्क गैस वितरण प्रदान की गई। बेटी बचाआे, बेटी पढ़ाआे योजना के तहत मावेश, सोफिया, सृष्टि, पूर्वी और कायरा को किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली बेटी की शादी के लिए उनके पिता पदम चंद को 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। बेटी है अनमोल योजना के तहत 12 हजार रुपए की एफडी नवरीति, अनुष्का, प्रगुण, सानवी और एंजल को प्रदान किए गए। इसके साथ-साथ लाल धान कृषक सोसायटी रोहडू को पादप प्रजाति और षक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 11 नवम्बर को 10 लाख रुपए की राशि व स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्त करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। 

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles