Sunday, January 11, 2026

टैंपो ने साइकिल सवार कुचला,बस से बाइकर सवार की भिड़ंत, दो की मौत

हिमाचल: टैंपो ने कुचला साइकिल सवार,बस से टकराया बाइकर, दोनों की गई जान

हिमाचल आजकल

शिमला सुबह में सुबह में सुबह प्रदेश में हिमाचल में दो सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें एक 12 साल का किशोर शामिल है। यह हादसे ऊना के गगरेट और जिला चंबा में हुआ है। ऊना के गगरेट में सड़क पर साइकिल चला रहे किशोर को टैंपो ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद किशोर टैंपो के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसी तरह से जिला चंबा में एक बाइक सवार की एचआरटीसी की बस से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार के हेलमेट के दो टुकड़े हो गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव लोहारली में सामने आया है। यहां एक 12 वर्षीय किशोर सड़क पर साइकिल चलाते समय टैंपो की चपेट में आ गया। किशोर की मां लोहारली में दुकान करती है और वे कुठेड़ा जसवाला के रहने वाले हैं। किशोर अपनी मां के साथ दुकान पर था। इसी दौरान वह साइकल लेकर सड़क पर निकल गया और टैंपो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्‍चा टैंपो के नीचे आ गया। टैंपो गगरेट के स्थानीय उद्योग का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक 12 वर्षीय किशोर भव्य कुमार पुत्र लखविंदर सिंह निवासी कुठेड़ा तहसील घनारी ज़िला ऊना की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चे का पिता पंजाब में एक दवा कंपनी में कार्यरत है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles