Monday, January 12, 2026

मुख्यमंत्री ने मलाणा के अग्रिकांड प्रभावितों को डेढ लाख देने की घोषणा की

हिमाचल आजकल

शिमला।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत  प्रत्येक कुल्लू  के  मलाणा गांव के  36 अग्रिकांड प्रभावित परिवारों को डेढ लाख रुपए देने की घोषणा की और इस सम्बन्ध में परिवारों को स्वीति पत्र प्रदान किए। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रभावित परिवार को 40 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने अग्रिकांड की इस घटना में जिन परिवारों के घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, प्रत्येक को अपनी एेच्छिक निधि से 25 हजार रुपये और आंशिक रूप से नष्ट हुए घरों के परिवारों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री शुक्रवार को कुल्लू जिला के प्राचीन गांव मलाणा का दौरा कर इस वर्ष अक्तूबर में आग लगने की घटना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। 

उन्होंने मलाणा में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इस संस्थान में शीघ्र ही स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय मलाणा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेें स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को गृह निर्माण के लिए वन निगम द्वारा सात क्यूबिक मीटर टीडी के अतिरिक्त ईंधन की लकड़ी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिका के अन्तर्गत जरी गांव के लिए सिंचाई और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल से जल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

जयराम ठाकुर ने मलाणा के लिए वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को छ: महीनों के भीतर सडक़ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि गांव का विकास भी सुनिश्चित होगा।

मुख्यमंत्री ने माता रेणुका मन्दिर के लिए किचन सेट के लिए दो लाख रुपये और पिन वैली को पार करने के लिए गांव की टे्रकर इंद्रा देवी को एेच्छिक निधि से 25 हजार रुपए हैं। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर और बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और इस दुर्गम गांव का दौरा करने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles