संजौली में दो मंजिला भवन आग की भेंट चढ़ा

हिमाचल आजकल
शिमला। संजौली के इनजंघर के साथ लगते सांगटी में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। है। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलते ही पहुंचे दमकल कर्मियों मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे दो मजिलें भवन में आग और करीब 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग की सूचना मिलते ही सुरेश भारद्वाज खुद भी मौके पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि मकान मालिक घर पर मौजूद नहीं थे और सुबह आठ बजे के करीब वह बाहर चले गए थे। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था


| All Rights Reserved | Website By :