Monday, January 12, 2026

रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में 162 करोड़ की सौगात

हिमाचल आजकल

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को  जिला सिरमौर की रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में 162 करोड़ रुपए लागत की 80 विकासात्मक परियोजनाआें के लोकार्पण व शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने नौहराधार में भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए नौहराधार में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने हरिपुरधार में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, हरिपुरधार में 33 केवी सब-स्टेशन, चारना में 132 केवी सब-स्टेशन और अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने संगड़ाह देवरघाट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पन्याली को राजकीय उच्च पाठशाला में, राजकीय उच्च पाठशाला नेहसवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, भराड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और  चारना स्थित पशु औषधालय को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने गटाधार में जल शक्ति के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, अरट में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगधार में तीन नए ट्रेड आरम्भ करने तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह हरिपुरधार में तीन अतिरिक्त कमरें निर्मित करने की घोषणा की।

उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार अगले माह की 27 तारीख को अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूरा करने जा रही है।  सरकार के यह वर्ष उपलब्धियों भरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक विकासात्मक योजनाएं शुरू की गई, जिनके माध्यम से आम आदमी के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि दूसरी आेर कांगे्रस सरकार ने राज्य के लोगों को वोट बैंक की ²ष्टि से देखते हुए केवल गुमराह किया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार की योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री सहारा योजना, हिमकेयर योजना और गृहिणी सुविधा योजना ने यह सुनिश्चित किया कि समाज के हर वर्ग को इनका लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए क्योंकि वह सत्ता में रहने में ही व्यस्त थी और इसका आनंद ले रहे थे।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने नौहराधार में 2$ 76 करोड़ रुपए लागत से निर्मित जल शक्ति विभाग के मंडलीय कार्यालय भवन, ग्राम पंचायत लाणा चेता में 1$ 33 करोड़ रुपए लागत की रामपुर चेखडिघ्या और कनहारी उठाऊ सिंचाई योजना, लाणा के पलर में 39 लाख रुपए लागत की उठाऊ सिंचाई योजना लाणा पलर, तहसील नौहराधार में ग्राम पंचायत देवामनल के नियोल गांव के लिए 2$ 04 करोड़ रुपए लागत की बहाव सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत भट्टन भूजौंड़ में 29 लाख रुपये लागत से बहाव सिंचाई योजना के सुधारीकरण और विस्तारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत देवना थांगा के गांव देवना थांगा के लिए 36 लाख रुपए लागत की बहाव सिंचाई योजना, तहसील संगड़ाह में 32 लाख रुपए की लागत से ग्रेविटी जलापूर्ति योजना ककोग के सुधारीकरण और विस्तारीकरण, ग्राम पंचायत गैहल दमैना में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 25 लाख रुपए की लागत से ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत दीद बागड़ में 43 लाख रुपए की लागत से ग्रेविटी जलापूर्ति योजना दीद बागड़ चमयाणा के सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत खला क्यार में 65 लाख रुपएे की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना खला क्यार के रिमॉडलिंग और सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत बिरला में 21 लाख रुपए की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना चौर कलयारी के सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत खला क्यार में 2$19 करोड़ रुपए लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना रेणुका बिदौन के सुधारीकरण कार्य, ग्राम पंचायत भाटगढ़ में गांव चरना देवालिया के लिए 1$87 करोड़ रुपए लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत पनर के बधला, बाग और बैण की बस्तियों के लिए 22 लाख रुपए की लागत की जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत कताहा शितला में 38 लाख रुपए की लागत से विभिन्न ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाआें के सुधारीकरण और ग्राम पंचायत पनर में 47 लाख रुपए की लागत से विभिन्न ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाआें के घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) कार्यों का लोकार्पण किया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles