रोहित ठाकुर ने थुल्टा नव युवक मंडल संसोग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में की शिरकत
हिमाचल आजकल
शिमला। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को तंदरुस्त रखने में मदद्गार साबित होते हैं। नशा एक धीमा जहर हैं और युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने रविवार को थुल्टा नव युवक मंडल संसोग द्वारा तीसरे ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भागदौड़ और तनाव भरी जीवनशैली को देखते हुए हर वर्ग को में बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लेना चाहिए। प्रदेश में क्रिकेट के साथ साथ वॉलीबाल और कब्बड्डी जैसे स्थानीय स्तर पर खेलें जाने वालें खेलों को भी प्रोत्साहन देने की जरूरत हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए जुब्बल नावर कोटखाई में खेल मैदान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सडक़ें किसी भी विकास के क्षेत्र में जीवन रेखा की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में तो विकास की संभावनाओं के द्वार खोल देती हैं। शराचली क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाने में पूर्व कांग्रेस सरकारों का अहम योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि खनाशनी क्षेत्र के तहत उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते धानसर और क्वांलटा गाँव को जोड़ा गया हैं। रोहित ने कहा कि बीते 6 माह में जुब्बल नावर कोटखाई के विभिन्न क्षेत्रों में 20 सडक़ों को पास कर जनता को समर्पित कर दिया गया हैं। स्नैल से हाटकोटी के बीच बनने वाली लगभग 13 किलोमीटर सडक़ को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का दर्जा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिला । इस सडक़ का टेंडर 15 दिसम्बर, 2021 को ठेकादार को आवंटित कर दिया हैं। इस सडक़ के निर्माण पर 77.68 करोड़ खर्च होंगे और सडक़ बनने से बागवानों को लाभ मिलेगा। उनका कहना है कि उतराखंड राज्य की सीमा से लगती पंचायतों व शराचली क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली की समस्या से निजात दिलाने लिए अंटी में 2. 50 करोड़ रूपए की लागत से 22 केवी विद्युत उप नियंत्रण केंद्र स्थापित किया जाएगा । जिसका सीधा लाभ करीब 8 हजार बिजली उपभोक्ताओं को होगा।
इस वॉलीबाल प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर की 22 टीमों ने भाग लिया। रोहित ठाकुर ने वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान समापन समारोह में उनके साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य मोती लाल सिथटा, भीम सिंह झौहटा, ग्राम पंचायत अन्टी के प्रधान राविन्दर रावत व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


| All Rights Reserved | Website By :